स्पेन। स्पेन (Spain) में #ClothesHaveNoGender अभियान एक बार फिर चर्चा में है. यहां एक स्कूल (School) ने लड़कों और लड़कियों दोनों को ‘लैंगिक समानता’ (Gender Equality) का संदेश देने के लिए क्लास में स्कर्ट (Skirts) पहनकर आने के लिए कहा है. दरअसल, कुछ समय पहले एक छात्र के स्कर्ट पहनने पर उसे स्कूल से निकाल दिया गया था. इसके बाद इस अभियान ने जोर पकड़ा.

ये अभियान तब शुरू हुआ, जब कुछ महीने पहले 15 वर्षीय छात्र मिकेल गोमेज़ (Mikel Gomez) को क्लास में स्कर्ट पहनने के बाद स्कूल से निकाल दिया गया था. अभियान सबसे पहले स्पेनिश शहर बिलबाओ (Bilbao) में लॉन्च किया गया था. 

 

स्कूल की टीचर ने क्या कहा? 

एडिनबर्ग लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, कैसलव्यू स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ टीचर्स भी स्कर्ट पहने नजर आएंगे. उन्होंने मिकेल गोमेज़ के समर्थन में, रूढ़ियों को तोड़ने के लिए ‘Wear A Skirt To School’ कैंपेन में हिस्सा लेने का फैसला किया है.

इसको लेकर स्कूल की महिला टीचर मिस व्हाइट ने कहा- “स्कूल रूढ़ियों को तोड़ने की दिशा में बढ़ रहा है. हमने ‘वियर ए स्कर्ट टू स्कूल डे’ का आयोजन किया है. किसी को स्कर्ट पहनने के लिए मजबूर नहीं किया गया है.”

हालांकि, इस कदम की कुछ पैरेंट्स ने प्रशंसा की, तो किसी ने इसपर आपत्ति भी जताई. कुछ लोगों ने कहा कि इसका शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. बच्चों को पढ़ाई कराएं और यह सब ना करवाएं.

Show comments
Share.
Exit mobile version