नई दिल्ली। अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में 8.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद हवाई में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. होनोलूलू स्टार ए़डवरटाइजर के मुताबिक, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने 8.1 की तीव्रता के झटके रिकॉर्ड किए. सेंटर के मुताबिक, अभी यह जांच की जा रही है कि हवाई में सुनामी का खतरा है या नहीं. 

वहीं, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने झटकों की तीव्रता 8.2 बताई. भूकंप का केंद्र अलास्का (Alaska) में पेरीविल से 91 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में बताया जा रहा है. भूकंप का केंद्र समुद्र तल से  29 मील नीचे थे.

बयान में कहा गया है कि मिली सभी जानकारी और आंकड़ों के आधार पर भूकंप से सुनामी आ सकती है. यह भूकंप के केंद्र से दूर तटीय क्षेत्रों में भी विनाशकारी हो सकती है. प्रारंभिक भूकंपीय आंकड़ों के मुताबिक, इस भूकंप को केंद्र के क्षेत्र में लगभग सभी को व्यापक रूप से महसूस किया जाना चाहिए था. साथ ही इससे नुकसान की भी आशंका थी.

Show comments
Share.
Exit mobile version