इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में स्वास्थ्य के आधार पर जमानत याचिका दायर की है। साथ ही उनकी बहन फरयाल तायलपुर ने भी जमानत याचिका दायर की है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि जरदारी और फरयाल तायलपुर धनशोधन और भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद हैं। उन्होंने अपनी जतानत याचिका में कहा कि वह मधुमेह से ग्रस्त हैं और उनको तीन स्टेंट लग चुके हैं जिससे नियमित रूप से मधुमेह की जांच करानी पड़ती है, इसलिए उन्हें जमानत दे दी जाए। उधर, उनकी बहन तायलपुर ने कहा कि वह दिव्यांग बेटे की मां हैंऔर उसकी देखभाल के लिए उन्हें जमानत दे दी जाए।

उल्लेखनीय है कि अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने उन्हें और उनकी बहन फरयाल तायलपुर को गत दस जून को गिरफ्तार किया था। जरदारी ने हृदय की समस्या की शिकायत की, तब डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए भेज दिया गया था, तब से उनका इलाज ही चल रहा है।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति जरदारी ने जमानत याचिका के साथ मेडिकल रिपोर्ट भी संलग्न किया है। उन्होंने मामले की सुनवाई पूरी होने तक अदालत से जमानत देने की मांग की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version