ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया में एक महिला उस वक्त बेहद घबरा गई जब उसने देखा कि कम से कम चार सांप उसके घर घुस आए थे और वॉशिंग मशीन के ऊपर  ‘पार्टी’ कर रहे थे.

दरअसल क्वींसलैंड के टाउन्सविले में रहने वाली काइली कोट्स ने एक वीडियो फेसबुक पर साझा किया और लोगों को घटना की जानकारी देते हुए सांप की प्रजाति के बारे में जाने की कोशिश की.

वीडियो में हरे दुबले-पतले सांपों के समूह को वॉशिंग मशीन के ठीक ऊपर खिड़की के छोटे किनारे पर लटकते हुए एक दूसरे के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. काइली ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से पूछा, “क्या यह हमारे पुराने कपड़े धोने के लिए एक दूसरे के ऊपर चढ़ उतर रहे हैं.

जब महिला ने जांच की तो उसे महसूस हुआ कि किचन के सिंक के पीछे नाली के पाइप में एक और सांप छिपा हुआ है. उपनगरीय इलाके में रहने वाली इस डर हुई महिला ने बताया कि वहां कम से कम चार सांप थे. उसने कहा, “शरीर, सिर और पूंछ के साथ उनकी संख्या को दूर से देखकर बताना थोड़ा मुश्किल था.”

महिला ने कहा, हम सांपों को हमेशा पेड़ पर या अपने आसपास के मेंढकों का शिकार करते हुए देखते हैं लेकिन घर में उनकी उपस्थिति ने उन्हें हिला कर रख दिया. टाउन्सविले स्नेक कैचर्स समूह के फेसबुक पेज पर इन सांपों का वीडियो क्लिप देखकर लोग दंग रह गए और कहा कि ऐसा होने पर वो उसी समय घर से बाहर भाग जाएंगे.

वीडियो को देखने वालों लोग काइली से सहमत थे और उन्होंने कहा कि यह समूह पेड़ के सांपों की तरह दिखता है, जिन्हें मनुष्यों के लिए खतरनाक नहीं माना जाता है.

Show comments
Share.
Exit mobile version