इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर बात को घूमाते हुए भारत के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी है। साथ ही यह डर दिखाकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह भी किया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली

समाचार चैनल अलजजीरा टीवी के साथ एक साक्षात्कार में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खान ने स्वीकार किया कि भारत के साथ पारंपरिक युद्ध में उनका देश हार जाएगा। इसलिए अगर युद्ध हुआ तो बात परमाणु हमले तक जाएगी।

इमरान ने कश्मीर मसले को लेकर परमाणु युद्ध की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि भारत के साथ पारंपरिक युद्ध हुआ तो पाकिस्तान हार सकता है, लेकिन इसके भयावह परिणाम होंगे।

कश्मीर पर भारत को परमाणु हमले की धमकी देने के एक सवाल पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने समाचार चैनल अल जजीरा के साथ साक्षात्मकार में कहा कि कोई भ्रम नहीं है, ‘’ मैंने जो कहा है वह यह है कि पाकिस्तान कभी भी परमाणु युद्ध शुरू नहीं करेगा। मैं शांतिवादी हूं और युद्ध विरोधी हूं।‘’

इमरान ने आगे कहा कि ‘’ ईश्वर न करें, अगर मैं कहूं कि पाकिस्तान पारंपरिक युद्ध में हार रहा हो और अगर एक देश दो विकल्पों के बीच फंस गया है, या तो आप आत्मसमर्पण करेंगे या अपनी स्वतंत्रता के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे और मुझे पता है कि पाकिस्तान स्वतंत्रता के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगा। ‘’

उन्होंने यह भी कहा, ‘’जब एक परमाणु संपन्न देश अंतिम सांस तक लड़ता है तो परिणाम भयावह होते हैं। यही वजह है कि हमने संयुक्त राष्ट्र से संपर्क किया है और हर अंतरराष्ट्रीय मंच से संपर्क कर रहे हैं। उन्हें अब इस पर कदम उठाना चाहिए, क्योंकि कश्मीर एक संभावित आपदा है जो भारतीय उपमहाद्वीप से आगे जाएगी। ‘’

कश्मीर से विशेष दर्जा खत्म करने की बात पर इमरान खान ने कहा कि भारत ने कश्मीर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version