नई दिल्ली। सफेद रंग के एक कथित चमगादड़ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्यारा सा दिखने वाला ये चमगादड़ किसी तस्वीर में एक लड़की के कंधे से चिपका हुआ है तो किसी में लड़की की कलाई पर बैठा है. बहुत सारे लोग इस चमगादड़ को असली बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है, वो किसी असली चमगादड़ की नहीं बल्कि ऊन से बने एक खिलौने की है. इसे रूस की एक आर्टिस्ट ने बनाया था.

फेसबुक पर बहुत सारे लोग इस खिलौने को असली चमगादड़ समझ कर शेयर कर रहे हैं.

क्या है सच्चाई

हमें वायरल तस्वीरें शेयर करने वाले एक ट्विटर पोस्ट के नीचे किया गया एक महिला का कमेंट मिला जिसमें उसने बताया था कि ये बस ऊन से बना एक खिलौना है. साथ ही, इस खिलौने को बनाने वाली कलाकार के इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक भी दिया था.

ऐना यास्टेना नाम की इस रूसी महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साल 2019 में ठीक वही तस्वीरें शेयर की थीं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ऐना का डिजाइन किए हुआ ये खिलौना वेबसाइट ‘etsy’ पर बिक रहा है.

कैसे होते हैं असली एलबीनो चमगादड़?

सफेद या हल्के रंग के जीवों को एलबीनो जीव कहा जाता है. ऐसे जीवों के शरीर में रंग बनाने के लिए जिम्मेदार पिग्मेंट्स का निर्माण नहीं होता है. तमाम तरह के शोध का संकलन करने वाली वेबसाइट ‘रिसर्चगेट’ से ली गई एलबीनो चमगादड़ की एक तस्वीर नीचे देखी जा सकती है.

इससे पहले वेबसाइट ‘होक्स आई’ भी इस दावे की सच्चाई बता चुकी है.

साफ है कि एक सॉफ्ट टॉय की फोटो को लोग असली चमगादड़ समझ कर शेयर कर रहे हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version