याउंडे। अफ्रीकी देश कैमरुन राज्य के मीडिया ने बताया कि पश्चिमी कैमरून शहर बाफुससम में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक घर बह जाने से कम से कम 42 लोग मारे गए है ।

कैमरून रेडियो टेलीविज़न (सीआरटीवी) के आधिकारिक बयान के अनुसार, शहर में कुल 42 शवों को अस्पताल ले जाया गया है ।मृतकों में चार गर्भवती महिलाएं भी हैं । मीडिया रिपोर्टों में पहले 30 लोगों के मरने की पुष्टि की थी।

सीआरटीवी के मुताबिक 120 लोग भूस्खलन के बाद आयी बाढ़ में बह गए है। जिनकी खोज जारी है। सीआरटीवी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version