लंदन। भारत में पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये का घोटाला करने वाले भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने धमकी दी है कि अगर उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा। नीरव मोदी की जमानत याचिका को बुधवार को यूके की अदालत ने खारिज कर दिया था।
यूके के कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है और जमानत राशि को भी दोगुना कर दिया है। मोदी की यह चौथी बार जमानत याचिका खारिज की गई है। अगली सुनवाई 04 दिसम्बर को होनी की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि मोदी और उसका रिश्तेदार मेहुल चौकसी पीएनबी घोटाले के दो मुख्य आरोपित हैं। जब यह मामला पिछले साल प्रकाश में आया तो दोनों लंदन भाग आए थे। 19 मार्च को 48 वर्षीय मोदी को स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद से वह वैंडसवर्थ जेल में है।
Show
comments