वाशिंगटन। दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिका की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने पाकिस्तान से आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की सिफारिशें पूरी तरह लागू करने को कहा है ।

उन्होंने कहा हम पाकिस्तान के सुरक्षा हालात में सुधार देखना चाहते हैं इसलिए आतंकवादी नेटवर्कों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही एफएटीएफ की सिफारिशें लागू करना, आतकंवादियों पर मुकदमा चलाना और उनकी संपत्तियां जब्त करना बहुत आवश्यक हैं । उन्होंने कहा इससे अमेरिका को पाकिस्तान के संबंध में अमेरिकी यात्रा परामर्श में संशोधन करने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गत नौ अप्रैल को जारी यात्रा परामर्श में अमेरिकी नागरिकों से पाकिस्तान जाने की अपनी योजना पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। साथ ही आतंकवाद एवं अपहरण के खतरे के मद्देनजर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा नहीं जाने की सलाह दी थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version