-पाकिस्तान को भारत के विरुद्ध कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब देगा भारत
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के रेलवे मंत्री की तरफ से करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे वहां के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के दिमाग़ की खोज के किये खुलासे ने इस कदम के पीछे पाकिस्तान के नापाक मनूसबों से पर्दा उठा दिया है।
पाकिस्तान के मंत्री के इस खुलासे पर गंभीर चिंता ज़ाहिर करते हुये मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर अपने स्टैंड की पुष्टि करते हुये कहा कि राशिद ने इस गलियारे के पीछे पाकिस्तान के इरादों को पूरी तरह नंगा करके रख दिया है जबकि भारत को उम्मीद थी कि यह सेतु दोनों देशों के दरमियान शान्ति के सेतु के तौर पर उभरेगा। मुख्यमंत्री ने राशिद की टिप्पणी का भी सख्त नोटिस लिया कि ‘‘यह गलियारा भारत को ठेस पहुंचाएगा और करतारपुर गलियारे के द्वारा जनरल बाजवा द्वारा दिया ज़ख्म हमेशा चुभता रहेगा।’’

इसको भारत की सुरक्षा और अखंडता के विरुद्ध खुलेआम और स्पष्ट ख़तरा बताते हुये कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि पड़ोसी देश किसी तरह की गलतफहमी पैदा करने का यत्न न करे। उन्होंने कहा कि ‘‘गलियारे के खुलने से हमारे तरफ से किये गये धन्यवाद को कमज़ोरी समझने की भूल न करो।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का सरहद और लोगों पर हमला करने की किसी भी कोशिश का भारत मुंह तोड़ जवाब देगा। पाकिस्तान के मंत्री द्वारा किये गये खुलासे का जि़क्र करते हुये कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पूर्व कैबनिट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भी अपील की कि वह इमरान ख़ान सरकार के साथ पेश आने मौका और ज्य़ादा सावधानी बरतें और पाक प्रधानमंत्री के साथ अपनी निजी दोस्ती का किसी भी ढंग से अपने फ़ैसले पर प्रभाव न पड़ने दें क्योंकि यह भारत के हितों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version