इस्लामाबाद। विदेशी चंदा के मामले में पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पीटीआई ने मुख्य चुनाव आयुक्त अवकाश प्रप्त जज मुहम्मद राजा की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
दरअसल मुख्य चुनाव आयुक्त राजा छह दिसम्बर को रिटायर होने से पहले पीटीआई के खिलाफ विदेशी चंदे मामले की सुनवाई कर फैसला करना चाहते हैं। यही वजह है कि पीटीआई की बेचैनी बढ़ गई है।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में रविवार को पीटीआई की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें चुनाव आयोग से मांग की गई कि वह सभी राजनीतिक दलों के खिलाफ विदेशी चंदे मामले को एक साथ जोड़ कर सुनवाई करे, न कि सिर्फ एक पार्टी के खिलाफ मामले में तेजी दिखाए।
सूचना एवं प्रसारण मामले पर प्रधानमंत्री की विशेष सहायक डॉ फिरदौस आशिक अवान ने संवाददाता सम्मेलन में विदेश चंदे से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि दाल में कुछ काला है या पूरी दाल काली है।
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पीटीआई के खिलाफ मामले में मुख्य आयुक्त क्यों इतनी जल्दबाजी दिखा रहे हैं, जबकि पीएएल-एन और पीपीपी के खिलाफ पीटीआई के आवेदन पर विचार तक नहीं कर रहे हैं।
विदित हो कि पीटीआई के खिलाफ विदेशी चंदा का मामला विगत पांच वर्षों से चुनाव आयोग के पास लंबित है और आयोग ने अब मंगलवार से इस मामले की सुनवाई प्रतिदिन करने का फैसला किया है। साथ ही 15 दिनों के अंदर फैसला सुनाने की बात कही है। इस वजह से पीटीआई परेशान है।