चीन| दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक कंपनी Alibaba पर चीन में 18 अरब युआन यानी 205.5 अरब रुपये का जुर्माना लगाया गया है| कंपनी पर ये जुर्माना वहां के बाजार रेग्युलेटर ‘स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेग्युलेशन’ (SAMR) ने लगाया है|

लेकिन हैरान करने वाली बात ये है की आखिर क्यों लगाया है कंपनी पर इतना बड़ा जुर्माना| आइए जाने इसके पीछे का राज-

दरअसल, SAMR ने बताया कि कंपनी उसके प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने वाले मर्चेंन्ट्स को अन्य दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर जाने से रोकती थी| यह चीन में सामान की मुक्त आवाजाही को बाधित करने और मर्चेंट्स के व्यापार करने के अधिकारों का उल्लंघन है और इस तरह कंपनी ने एंटी-मोनोपॉली कानूनों की भी अवहेलना की है|

वही कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वह SAMR के फैसले को स्वीकार करती है और उसके आदेश का पालन भी करेगी और साथ ही दोबारा ऐसी गलती ना कर कॉर्पोरेट गवर्नन्स को बढ़ावा भी देगी| बता दे की कंपनी पर लगाया गया जुर्माना उसकी 2019 की कुल आय का लगभग 4% है|

Show comments
Share.
Exit mobile version