नई दिल्ली। ‘वैक्सीन बैंडिट्स’ नाम का एक कथित ग्रुप अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस ग्रुप के लोग पहले तो सड़क चलते राहगीरों से पूछते हैं कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई है या नहीं. अगर उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उन्हें जबरन वैक्सीन लगाकर भाग जाते हैं. इतना ही नहीं, वे जिस व्यक्ति को वैक्सीन लगाते हैं, उसका वैक्सीन कार्ड भी फेंक जाते हैं.

इस दावे के साथ एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक लड़का अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में कथित रूप से सक्रिय ‘वैक्सीन बैंडिट्स’ के बारे में बता रहा है. वीडियो में सबसे पहले ‘लॉस एंजेलिस टाइम्स’ की एक खबर का शीर्षक दिखता है, ‘लॉस एंजेलिस की सड़कों पर ‘वैक्सीन बैंडिट्स’ का कब्जा’. इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज दिखता है, जिसमें एक राह चलती लड़की से एक व्यक्ति आकर कुछ पूछता है और फिर अचानक भाग जाता है. उसके भागने के बाद लड़की अपनी बांह पकड़े हुए नजर आती है.

एक ट्विटर यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लॉस एंजेलिस में वैक्सीन बैंडिट्स ग्रुप के लोग किसी भी व्यक्ति को पकड़ कर उसे वैक्सीन लगा दे रहे हैं.”    

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

जांच में पाया गया की सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो एक टिकटॉक यूजर ने व्यंग्य के तौर पर बनाया था, लेकिन बाद में इसे असली समझ लिया गया. ‘वैक्सीन बैंडिट्स’ जैसा कोई भी ग्रुप हकीकत में नहीं है.

Show comments
Share.
Exit mobile version