वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पशु-पक्षी संरक्षण और क्रूरता विधेयक को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। यह विधेयक कांग्रेस के दोनों सदनो में पहले ही पारित हो चुका है। अक्टूबर में कांग्रेस में डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा ने पार्टी लाइन से हटकर विधेयक को स्वीकृति दी थी, जबकि रिपब्लिकन बहुल सीनेट ने इसी माह इस विधेयक को पारित किया। इस कानून के अंतर्गत अब पशु-पक्षियों के अलावा गैरमानवीय उन सभी जीव-जंतुओं अथवा रेंगने वाले जंतु भी शामिल हैं। इस कानून में जुर्माना से लेकर सात वर्ष की कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।

अब अमेरिका में किसी भी पशु और पक्षी के साथ मारपीट करने, पानी में डुबो कर मारने, उसके साथ अत्याचार करते हुए उसका दम घोटने अथवा उसे जिंदा जलाने पर सजा का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह एक्ट उनके लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस मौके पर खुफिया कोनोन नामक असाधारण कुत्ते का जिक्र किया। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में इस डॉग का अभिनंदन किया था। इस डॉग ने आईएसआईएस खलीफा अबू बाकर अल बगदादी को पकड़ने में अमेरिकी सेना की मदद की थी। इस डॉग का पिछले महीने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में स्वागत किया गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version