वाशिंगटन/इसलामाबाद। अमेरिका के डेमोक्रेट सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने रविवार को कश्मीरियों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के लोग विगत चार सप्ताहों से अपने घरों में कैद हैं और जरूरत की चीजों के लिए तरस रहे हैं।

इसी तरह की बातें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उत्तरी अमेरिका इस्लामिक सोसायटी के 56 वें कनवेंशन को वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इच्छुक सैंडर्स ने एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर पर कब्जा करने का भारतीय कदम अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की स्थिति को लेकर वह बेहद चिंतित हैं, क्योंकि भारत सरकार ने कश्मीर की स्वायत्तता छीन ली है, विरोधियों को कैद कर लिया है और वहां संचार व्यवस्था अवरूद्ध कर दिया है।

सैंडर्स ने आगे कहा कि सुरक्षा के नाम पर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। हाल यह है कि स्वास्थ्य सुविधाओं तक भी लोगों की पहुंच समाप्त हो गई है।

सीनेटर ने यह भी कहा कि संचार व्यवस्था जल्द बहाल होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अमेरिकी सरकार से कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करे जिसमें कश्मीरियों की इच्छा का सम्मान करने की बात कही गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version