NewsSamvad : 12वीं और ग्रैजुएशन में कम मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को निराश-हताश होने की अब जरूरत नहीं है। आप भी बड़ी कंपनियों में जॉब कर सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि बढ़िया मार्क्स लाने वाले युवाओं को, मेधावी छात्रों को सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिलने में ज्यादा परेशानी नहीं होती। वहीं, 60 प्रतिशत से कम अंक वालों को नौकरियां आसानी से नहीं मिलती। न तो वह सरकारी नौकरियों की मेरिट में सहजता से आ पाते हैं और न ही प्राइवेट सेक्टर में। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए SAFALTA एक वरदान की तरह सामने आया है। यहां आने वाले 12वीं व ग्रेजुएट छात्रों को डिजिटल स्किल से लैस कर सफलता उन्हें प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में बेहतर पैकेज पर नौकरियां दिलाने का काम कर रहा है।

अगर आप भी 12वीं-ग्रेजुएशन में कम अंक हासिल करने के बाद एक नौकरी की तलाश में हैं लेकिन वो आसानी से नहीं मिल रही तो सफलता आपके लिए बिल्कुल सही जगह साबित हो सकता है। यहां से डिजिटल स्किल करने के बाद युवाओं की बड़ी कंपनियों में लाखों के पैकेज पर जॉब लगी है। Master Digital Marketing Programme पर डिजिटल सेक्टर में शानदार करियर की शुरूआत कर सकते हैं।

इतने लाख का मिला पैकेज

इंदौर की महिमा जैन को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से 2 लाख का पैकेज मिला।

लखनऊ के कार्तिकेय सिंह को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से 3 लाख का पैकेज मिला।

शिकोहाबाद के तुषार अग्रवाल को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से 5.4 लाख का पैकेज मिला।

कोर्स में ये है खास

100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी

150 घंटे की लाइव इंटेक्टिव क्लासेज

40 टूल्स

10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स

8 लाइव प्रोजेक्ट – केस स्टडीज

गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी

कॉम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स कोर्स

इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं।

से भी पढ़ें : वृद्ध मंगल सिंह पर भालुओं का अटैक

Show comments
Share.
Exit mobile version