बेगूसराय। अग्निपथ को लेकर शुक्रवार को बेगूसराय में हुए हिंसक प्रदर्शन में दो प्राथमिकी दर्ज करते हुए 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष जगहों पर हुए प्रदर्शन के वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है, इसके बाद चिन्हित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अग्निपथ मामले को लेकर शुक्रवार को दो जगह पर उग्र प्रदर्शन किया गया था। जिसको लेकर बलिया थाना एवं रतनपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बलिया में दर्ज प्राथमिकी में 11 लोगों को तथा रतनपुर में किए गए प्रदर्शन में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसपी ने बताया कि जिले भर में कुल 38 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शेष सभी जगहों पर किए गए प्रदर्शन का वीडियो फुटेज आ गया है। स्पेशल टीम एवं साइबर सेल वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर रही है तथा चिन्हित लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने बताया कि आज बेगूसराय में सब कुछ शांति-शांति है, सुबह चार बजे से ही जिले के सभी रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। डीएम के साथ उन्होंने खुद विभिन्न जगहों पर जायजा लिया है, ट्रेन सुरक्षित पास कराई जा रही है। आज एक-दो जगह प्रदर्शन हुआ, सभी को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है, शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

एसपी ने छात्रों और युवाओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि ट्रेन और बस आपकी है, देश की संपत्ति है, इसमें यात्रा करने वाले आपके गांव और परिवार के लोग भी हो सकते हैं, इसलिए ध्यान रखें।

Show comments
Share.
Exit mobile version