Begusarai : केंद्रीय चयन परिषद द्वारा बिहार पुलिस के विभिन्न संवर्ग में सिपाही भर्ती के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा रविवार को छिटपुट हंगामा के बीच संपन्न हो गया। परीक्षा के दौरान बेगूसराय में चार मुन्ना भाई को पकड़ा गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय ने बताया कि एमआरजेडी कॉलेज में एक परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। वीपी इंटर स्कूल पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। वहीं ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल के एक परीक्षार्थी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ एवं एक परीक्षार्थी को लिखित पर्ची के साथ पकड़ा गया।
जिसमें वीपी स्कूल से डीही निवासी सरगना से नकल की सेटिंग करवाने वाले एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली में 9528 परीक्षार्थियों में 8282 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1246 अनुपस्थित रहे, चार को निष्कासित किया गया। वहीं, दूसरी पाली में 9528 परीक्षार्थियों में 8647 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 881 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : रजरप्पा में अद्भुत गंगा आरती, अघोर नृत्य में दिखे महादेव