पटना । विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में पूरी तरह जुट चुकी हैं। वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को नामांकन करने के बाद तेजस्वी यादव ने एक बड़ा एलान किया है। तेजस्वी ने एक बड़े वोट बैंक पर निशाना लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों की सेवा नियमित की जाएगी।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारी सरकार आने पर बिहार में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह समान सेवाशर्त और समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार ने हमेशा धोखा दिया है। शिक्षकों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। बता दें कि नीतीश सरकार ने नियोजित के लिए सेवाशर्त नियमावली में बदलाव किया है लेकिन इसके बावजूद नियोजित शिक्षकों में असंतोष है। उनका कहना है कि सरकार से उनकी लड़ाई परमानेंट करने को लेकर है। दरअसल, नियोजित शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन की मांग करते रहे हैं और आज भी वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं जिसको लेकर तेजस्वी ने यह बड़ा एलान किया है। राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन करने के बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा। हर बिहारवासी को जबतक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूं। इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूं। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। नामांकन के लिए राघोपुर जाने से पहले उन्होंने अपनी मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के पांव छूकर उन्होंने आशीर्वाद लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version