पटना। बिहार में एक महीने पहले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। विधानसभा चुनाव के नतीजों में भले ही सरकार BJP और JDU ने मिलकर बनाई हो, लेकिन RJD 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इसी से उत्साहित पार्टी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में फिर से चुनाव होने के संकेत दिए हैं।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ये कहा है कि अभी हमारे पास बैठने का वक्त नहीं है, हमें हर चीज के लिए तैयार रहना है। तेजस्वी ने आगे कहा है कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी कि अगर बिहार में फिर से चुनाव हो जाए। ऐसे में हमें हर वक्त तैयार रहना होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का युवा और व्यापारी मौजूदा सरकार से खुश नहीं है। इसके अलावा सभी वर्ग के लोग इस सरकार के खिलाफ हैं। ऐसे में बिहार के अंदर कभी भी चुनाव हो सकता है। तेजस्वी ने कहा कि हो सकता है 2021 में बिहार के अंदर फिर से चुनाव हो जाए। तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने मुझ से कहा है कि आप तैयारी करके रखिए, जो करना है कीजिए, यदि आप सोच रहे हैं कि 2020 का चुनाव खत्म हो गया तो ऐसा नहीं है, हो सकता है चुनाव 2021 में हो जाए, इसलिए आप तैयार रहिए।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से रिम्स में जाकर मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में ही बिहार के सियासी माहौल को लेकर बात हुई है।