Patna : बिहार विधानसभा से बुधवार को बिहार विनियोग विधेयक-2023 को पारित कर दिया गया। बिहार विनियोग विधेयक-2023 से कुल 26,086.3597 करोड़ रुपये की राशि समेकित निधि से खर्च किया जाना है। इस राशि में से 25,934.6442 करोड़ रुपये खर्च किया गया, जबकि 151.7155 करोड़ रखा गया है।

विधानसभा में संसदीय वित्त मंत्री चौधरी ने बहस के दौरान कहा कि कुल व्यय में राजस्व मद में 21,442.2432 करोड़ रुपये एवं पूंजीगत मद में 4,644.1165 करोड़ रुपये है। प्रस्तावित राशि में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय (प्रभृत सहित) मद में 10,009.7623 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित राशि में वार्षिक स्कीम मद में 16,016.5974 करोड़ रुपये है जबकि प्रस्तावित राशि में केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 60.00 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें : विष्णु अग्रवाल और प्रेम प्रकाश की जमानत अर्जी पर ईडी से जवाब तलब

Show comments
Share.
Exit mobile version