बिहार के गोपालगंज में एक शादी समारोह में मछली के पसंदीदा पीस को लेकर लोग आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि झड़प शुरू हो गई जिसमें 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
मामला गोपालगंज के भोरे क्षेत्र का है जहां भटवलिया गांव में एक शादी थी. गुरुवार की रात मछली का सिर (मूड़ा) नहीं मिलने पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया की देखते ही देखते बारात और लड़की के घरवालों के बीच मारपीट शुरू हो गए. दोनों पक्षों के ग्यारह लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल और गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है.


पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है. पीड़ित सुदामा गोंड नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदार धन्नु गोंड के यहां लड़की की बारात आयी थी जिसमें उसी गांव के रहने वाले हीरा गोंड भी आए थे. खाना खाने के दौरान उन्होंने मछली का सिर (मूड़ा) और ज्यादा पीस देने की मांग की, जिसे लाने में देरी हो गई. इसी दौरान हीरा गोंड ने मछली परोस रहे सुदामा गोंड के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतने में लाठी डंडा और लोहे का रॉड लेकर अजय गोंड, राजा गोंड सहित पांच लोग आये और सुदामा गोंड, उनके पुत्र मुन्ना गोंड और बहू रीना देवी के साथ मारपीट करने लगे.

Show comments
Share.
Exit mobile version