गोपालगंज। बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के आप्त सचिव और साइबर संचालक को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संसद में प्रवेश के लिए फर्जी पास बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

संसद भवन में अनाधिकृत रूप से प्रवेश के लिए बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री के आप्त सचिव बबलू आर्य साइबर संचालक महेश कुमार की मिलीभगत से फर्जी पास बनाया। इसकी जानकारी गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला एवं दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी।

सुमन ने अपने लिखे पत्र में कहा कि उनके नाम पर जनक राम के आप सचिव ने संसद में प्रवेश के लिए फर्जी पास बना रखा है। सुमन ने प्रधानमंत्री को 3 अक्टूबर के लिखे पत्र में कहा कि संसद में किसी भी तरह का खतरा उत्पन्न हो सकता है इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और जनक राम के आप्त सचिव को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि फर्जी पास के मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गोपालगंज से साइबर कैफे संचालक महेश कुमार को गिरफ्तार किया है। जिसे दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version