बिहार। (बिहार उपचुनाव): राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ढाई साल बाद रविवार को पटना आ रहे हैं. दोपहर दो बजे की फ्लाइट से पूर्व सीएम राबड़ी देवी एवं पुत्री सांसद मीसा भारती भी उनके साथ आ रही हैं. वे दिल्ली में बेटी मीसा भारती के आवास में ही रह रहे थे.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव के समय लालू की घर वापसी को उनकी राजनीतिक गतिविधियों में प्रत्यक्ष भागेदारी के रूप में भी देखी जा रही है. सोमवार को राजद के दिग्गज नेताओं के साथ वे घर पर बैठक कर सकते हैं.

 

बिहार में उपचुनाव का घमासान अब तेज हो चुका है. आखिरी सात दिनों के अंदर अब सभी दलों ने अपने प्रचार को जोर पकड़ा दिया है. राजद नेता तेजस्वी यादव भी लगातार क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं.

वहीं कांग्रेस भी इस बार राजद के सामने प्रतिद्वंदी बनकर खड़ी हो गई है. युवा नेता कन्हैया कुमार भी स्टार प्रचारक बनकर मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कूद गये हैं. बिहार आते ही उन्होंने इशारे ही इशारे में राजद और तेजस्वी पर तीखे हमले भी किये हैं.

 

JSCA cricket stadium: जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में आतंकी हमला, सात आतंकी गिरफ्तार

https://swadeshtoday.com/jharkhand-vaccancy/

https://swadeshtoday.com/24-rashi/

बड़े खतरे की आहट, भारत में बढ़ेगा बाढ़ और सूखा जैसा संकट?

लालू यादव के बिहार आगमन को लेकर सूबे की राजनीति एकबार फिर गरमा गयी है. हालांकि इस बार लालू प्रसाद चुनावी मैदान में जाएंगे या घर बैठकर ही फिल्ड सेट करेंगे, इसे लेकर संशय बरकरार है. डॉक्टर के सलाह के मुताबिक ही वो आगे का कदम उठाएंगे.

बता दें कि इससे पहले भी लालू प्रसाद के बिहार आगमन को लेकर तैयारी हो गयी थी लेकिन सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने अपना प्रोग्राम कैंसिल कर लिया था.

Show comments
Share.
Exit mobile version