election commission
Bihar Assembly Election 2020: चुनाव आयोग शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने जा रहा है.
चुनाव आयोग ने इस संबंध में शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है और इसमें बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी. बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा.
इसके साथ ही चुनाव आयोग 15 राज्यों में एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा भी कर सकता है. इसमें से बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है. वहीं, 64 विधानसभा सीटों में मध्य प्रदेश की 27 सीटें शामिल हैं, जहां उप चुनाव होना है. इन 27 सीटों में से अधिकतर कांग्रेस के बागी सदस्यों के पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुईं थीं.
हालांकि इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा करेगी और वहां की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी. लेकिन इससे पहले आज दोपहर होनेवाले संवाददाता सम्मेलन को लेकर ये बात कही जा रही है कि आज ही चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी, क्योंकि निश्चित समय पर सरकार बनाने के लिए चुनाव वक्त पर होना जरूरी है और इसके लिए अब वक्त कम ही बचा है.