कूचबिहार: जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल सीमांत के जलपाईगुड़ी सेक्टर के तहत 98वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी बी. एस. बारी के सैनिकों ने दो बांग्लादेश नागरिकों सहित एक भारतीय दलाल को पकड़ा है। बीएसएफ ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम मंजूर आलम (18) और नूर आलम (19) है। दोनों बांग्लादेश के जिला बलियाडांगी का निवासी है। जबकि पकड़े गए एक भारतीय दलाल का नाम पुशनाथ रॉय (26) है।

महिला व नवजात का शव बरामद

महिला व नवजात का शव बरामद

वह पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले का निवासी है। तीनों को मेखलीगंज अस्पताल इलाके से उस समय पकड़ा गया जब भारतीय दलाल बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से बाइक पर बैठाकर सिलीगुड़ी ले जा रहा था। तीनों को जब्त Bike के साथ आगे की कार्रवाई के लिए मेखलीगंज थाने को सौंप दिया गया है।

उपरोक्त के अलावा, तीन से पांच अगस्त तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के सीमा के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 49 मवेशी, 551 बोतल कफ सिरप, आठ किलो कछुआ का चमड़ा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 11 लाख 75 हजार 844 रूपये आंकी गई है।

उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के सीमा के जवानों ने उस समय जब्त किया है जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।

इसे पढ़े :मुआवजे के लिए भटक रहे सड़क निर्माण के लिए जमीन देने वाले रैयत 

इसे पढ़े : प्रेमिका के कमरे में लटका मिला प्रेमी का शव, हत्या का आरोप 

Show comments
Share.
Exit mobile version