औरंगाबाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार के औरंगाबाद में कुर्सी फेंकी गई। घटना बारूण प्रखंड के कंचनपुर गांव की है। कुर्सी सीएम के सामने गिरी। इस घटना में वे बाल-बाल बच गए।

नीतीश कुमार कंचनपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने आए थे। उद्घाटन करने के दौरान ही किसी ने कुर्सी फेंक दी, जो उनके सामने गिरी।  उद्घाटन के बद जब नीतीश कुमार जायजा ले रहे थे। लोगों की काफी भीड़ थी।

लोगों के हाथों में दर्जनों आवेदन थे। ज्ञात हो कि नीतीश कुमार बिहार के अलग-अलग जिलों के गांवों में जाकर विकास कार्यों का मुआयना कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वो बारूण प्रखंड के कंचनपुर गांव पहुंचे थे। उनके इस दौरे को लेकर खास तैयारियां की गई थी। दिन के करीब पौने दो बजे नीतीश कुमार बारुण प्रखंड के कंचनपुर गांव पहुंचे। कंचनपुर पंचायत स्थित हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड किया था। दिन के दो बजे के करीब उन्होंने पंचायत भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद ही भीड़ में किसी ने नीतीश की ओर कुर्सी फेंक दी।

इसके साथ ही सीएम की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई। इससे पहले भी नीतीश कुमार पर हमला हो चुका है। समाधान यात्रा को लेकर थ्री लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। फिर भी इस तरह सीएम पर कुर्सी फेंकना तमाम तैयारियों पर सवाल खड़ा करता है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version