बेगूसराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बेगूसराय जिला के बरौनी औद्योगिक क्षेत्र में नवनिर्मित पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे।कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वरुण बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में ही बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे तथा संक्षिप्त कार्यक्रम में उद्घाटन एवं फैक्ट्री निरीक्षण के बाद वापस लौट जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन एवं वरुण बेवरेज के निदेशक रवि जयपुरिया भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर विशेष चौकसी, निगरानी एवं सूचना का संकलन किया जा रहा है। पिछले दिनों दो बार मुख्यमंत्री के साथ हुई घटना को लेकर सुरक्षा के कई स्तर पर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल एवं रूट में 70 से अधिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्पेशल टीम भी चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। गुरुवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार ने पेप्सिको कंपनी वरूण वेवरेज में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ किया।

डीएम एवं एसपी ने मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान करते समय एक्सेस कंट्रोल पर विशेष नजर रखने तथा एक्सेस कंट्रोल व्यवस्था को संभावित भीड़ के आकलन के आधार पर कारगर एवं प्रभावी बनाए रखने का निर्देश दिया। मेटल डिटेक्टर से मुख्यमंत्री के निकट जाने वाले एवं अन्य व्यक्तियों की फ्रिस्किंग की जाएगी। स्टेराइल जोन में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोका जाएगा।आगमन के समय कारकेड में व्यवधान उत्पन्न किया जा सकता है, ऐसी परिस्थिति में रूट लाइनिंग क्लियर रखेंगे। मुख्य प्रवेश द्वार पर गंभीरता से सघन चैकिंग इनके बात है किसी की भी एंट्री दी जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version