पटना। ईद-उल-फितर के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गॉधी मैदान पहुंच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया।इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रेम के साथ इस पर्व को मनाते हैं। हमलोग यही चाहते हैं कि सभी लोग एक दूसरे के साथ प्रेम और भाईचारे के साथ रहें। सब लोग एक दूसरे की इज्जत करें। किसी भी धर्म के माननेवाले हों एक दूसरे का सम्मान करें। हमारी सबको शुभकामनाएं है। बिहार आगे बढ़े, देष आगे बढ़े, सभी लोग प्रेम के साथ एक दूसरे के साथ अच्छे से रहें। वर्ष 2006 से ही ईद के मौके पर हम यहां आते रहे हैं। पिछले दो वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार ईद के मौके पर यहां आकर मुझे काफी खुषी हो रही है। रमजान के इस पवित्र महीने में लोग एक माह तक रोजा रखते है।

सीएम ने इसके बाद खानकाह-मुजीबिया फुलवारीशरीफ जाकर वहां के सज्जादा नशीं हजरत सैयद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात कर उनकी दुआयें ली।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सुल्तानगंज स्थित एदार-ए-शरिया पहुंचकर वहां के सदस्य डॉ फरीद अमानुल्लाह, डॉ अहमद रजा एवं विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी से मुलाकात कर ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। एदार-ए-शरिया के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और राज्य की तरक्की के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें आभार पत्र भी सौंपा। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह-ए-मुनएमिया पहुंचकर वहां के सज्जादा नशीं सैयद शाह शमीमुद्दीन अहमद मुनअमी के साथ मिलकर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की दुआ की। साथ ही वहां मौजूद लोगों को ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

मुख्यमंत्री तकिया शरीफ, मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह बारगाहे इश्क पहुंचकर वहां के सज्जादा नशीं आमिर जावेद सहित अन्य लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Show comments
Share.
Exit mobile version