मुंगेर केंद्रीय विद्यालय जमालपुर सभागार में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन संभागीय कार्यालय के सहायक आयुक्त अजय कुमार मिश्रा जी एवं सहायक आयुक्त श्रीमती सोमा घोष जी केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विद्यालय प्राचार्य कैलाश चंद्र मीना ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। श्री मिश्रा जी ने कंप्यूटर साइंस के स्नातकोत्तर शिक्षकों को वर्तमान समय में शिक्षण में तकनीकी प्रयोगों को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों में उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने की बात कही ताकि वे देश के विकास में अपना योगदान दे सके। वहीं श्रीमती घोष जी ने अपने वक्तव्य में वर्तमान समय में स्काउट और गाइड के प्रशिक्षित विद्यार्थियों को कहा कि समाज में अनुशासन, शांति तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जगाने के लिए उक्त प्रशिक्षण प्रासंगिक है।

इन कार्यक्रमों को संपन्न कराने के लिए कंप्यूटर साइंस के 30 शिक्षक पटना संभाग के विभिन्न विद्यालयों से सहभागिता के लिए आएं एवं स्काउट गाइड के तीन दिवसीय परीक्षण शिविर हेतु 7ऑफिशियल,11 एस्कॉर्ट शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा 29 प्रतिभागी (22 स्काउट, 7 गाइड) आएं।इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

इसके उपरांत तीन दिवसीय भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की कार्यशाला विधिवत प्रारंभ हो गई तथा एक दिवसीय कंप्यूटर साइंस स्नातकोत्तर शिक्षकों की कार्यशाला का संचालन प्रारंभ हुआ । जो संध्या 5 बजे समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कारखाना प्रबंधक सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति श्री एस विजय परिजनों साथ समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। संयोजक श्री विधान चंद्र सिंह ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों एवं शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version