बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन सितंबर है, जबकि चुनाव 11 सितम्बर को होना है।
कल्याण केंद्र प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होता है तथा प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य चुनाव के बाद सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चयन करते हैं। यही कमेटी कल्याण केंद्र द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसके लिए बरौनी रिफाइनरी के मान्यता प्राप्त यूनियन बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन (BTMU) के पैनल के सभी नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। BTMU के घोषित पैनल से भोगेन्द्र कुमार कमल, वागीश आनंद, विजय कुमार शर्मा, उदय भास्कर सहाय, विनोद कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार, धर्मेन्द्र कनौजिया, हरविंद्र कुमार एवं देवदत्त प्रजापति ने आज नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढे़: झारखंड में अवैध रूप से बिक रहे है महुआ शराब
अवैध रूप से चल रहें महुआ शराब के करीब एक दर्जन भट्ठी पुलिस ने किया नष्ट
नामांकन के मौके पर बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बरौनी रिफाइनरी कर्मी उपस्थित थे। नामांकन के मौके पर बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि कल्याण केन्द्र जिले में अपनी सकारात्मक गतिविधियों के लिए जानी जाती है। BTMU के द्वारा घोषित इस पैनल में अनुभवी और युवाओं का मिश्रण है, कल्याण केंद्र द्वारा टाउनशिप एवं जिलेवासियों के लिए लगातार क्रियाकलाप होते रहे, यही BTMU का उद्देश्य है।
इस अवसर पर BTMU के उपमहासचिव रजनीश रंजन ने कहा कि कल्याण केन्द्र द्वारा प्रतिभाओं के संवर्धन के लिए कला-संस्कृति, खेलकूद, ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन होते रहे, इसी बात को ध्यान में रखकर बीटीएमयू ने बरौनी रिफाइनरी कर्मचारियों की सहमति से एक सुयोग्य औल कर्मठ पैनल का निर्माण किया गया है। नौ व्यक्तियों का यह पैनल सभी विधाओं का आयोजन कराने में सक्षम है।
रिफाइनरी कर्मचारियों के लिए अनेकानेक क्रियाकलाप हो हम सब इसके लिए प्रयासशील रहेंगे
प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पैनल के उम्मीदवार भोगेन्द्र कुमार कमल ने कहा कि कल्याण केन्द्र एक आदर्श क्लब बने, हम सबों का यही उद्देश्य है। कल्याण केंद्र के द्वारा समाज के सभी वर्गो का सर्वांगीण विकास हो, हम सबों की यही कोशिश होगी। बरौनी रिफाइनरी कर्मचारियों के लिए अनेकानेक क्रियाकलाप हो हम सब इसके लिए प्रयासशील रहेंगे। नामांकन के अवसर पर बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, निर्वतमान सचिव फूलेना रजक, उपाध्यक्ष विभाकर कुमार, राम प्रमोद कुमार राय, रंजन कुमार, सहदेव साह, ललन कुमार, सचिव महेश राव, रमेश मिश्रा, रमेश कुमार, BRCC सचिव साइमन मूर्मू, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार, सह महासचिव रमेश कुमार एवं संजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में रिफाइनरी कर्मी मौजूद थे।
https://www.youtube.com/watch?v=7iFqgo-Krm4