पटना विश्वविद्यालय के गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, एकीकृत बिहार के समय शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के संस्थापक मंत्री एवं पूर्व संगठन मंत्री , वैदिक गणित के अखिल भारतीय पूर्व संयोजक तथा विद्या भारती में संगणक शिक्षा के अग्रणी डॉक्टर देवी प्रसाद वर्मा का लगभग 94 वर्ष की उम्र में आज प्रातः कानपुर में स्वर्गवास हो गया. विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव मुकेश नंदन ने जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि डा0 डॉक्टर वर्मा का का निधन शिक्षा जगत खाशकर विद्या के लिए अपूरणीय क्षति है. अपने सेवाकाल से ही सामाजिक गतिविधियों में डॉक्टर देवी प्रसाद वर्मा पूर्ण मनोयोग से कार्य करते रहे. वे भारतीय जीवन दर्शन पर आधारित शिक्षा के पूर्ण समर्थक थे . विद्या भारती के शिक्षा पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कई दायित्वों का निर्वहन भी किया. इनके देखरेख में को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन भी किया गया था. ज्ञात हो कि आईटी कानपुर मे कार्यरत इनके भाई एचसी वर्मा सहित पूरा शिक्षा जगत तथा उनका
पूरा परिवार शोक संतप्त है|

Show comments
Share.
Exit mobile version