नवादा। नवादा नगर भवन में मंगलवार को नवादा के जनप्रतिनिधियों ,प्रबुद्ध नागरिकों और किसान पीएम मोदी का उद्बोधन सुन बागबाग हुए ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 8 साल के कार्यकाल में किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं की फेहरिस्त गिनाई। जिस पर जनप्रतिनिधि से लेकर किसानों ने तालियां पीटते नजर आए ।किसान समृद्धि योजना से लेकर कृषि के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से खुश हुए। किसानों ने मोदी मोदी के नारे तक लगाने शुरू कर दिए । इधर कौआकोल प्रखण्ड के जेपी आश्रम परिसर अवस्थित राजेन्द्र भवन में मंगलवार को आत्मा,नवादा एवं कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित शिमला से पीएम मोदी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इस दौरान किसानों ने पीएम मोदी से केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार के योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। वहीं शिविर में मौजूद किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने भी कृषि विज्ञान केंद्र से सम्पर्क स्थापित कर विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं अन्य कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित उपयोगी सलाह लेते रहने की अपील की।