पटना। कभी लालू प्रसाद यादव को चांदी के सिक्कों से तोल कर सुर्खियां बने पूर्व लघु सिंचाई मंत्री 88 वर्षीय योगेंद्र पांडेय का निधन बीती रात गोबिंदगंज विधानसभा के लौरिया गांव में हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनके अंतिम दर्शन के लिए बुधवार सुबह से लोग पहुंच रहे हैं।
योगेंद्र पांडेय गोबिंदगंज विधानसभा के रढिया पंचायत से दो बार मुखिया रहे। वह भूमि विकास बैंक के चैयरमैन और को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष रहे। उसके बाद 1885 -90 तक विधायक रहे। 1990 में गोबिंदगंज विधानसभा क्षेत्र फिर विधानसभा का चुनाव जीते। इस विधानसभा क्षेत्र से पहली बार मंत्री बनने का गौरव उन्हें प्राप्त है। लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री के पहले कार्यकाल में वह 1990-95 के बीच बिहार के लघु सिंचाई मंत्री रहे। लंबे समय तक उनका लालू प्रसाद से जुड़ाव रहा।हाल के वर्षों में बीमारी के कारण वह राजनीति से दूर थे। योगेंद्र पांडेय तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए, जब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को चांदी के सिक्कों से तोलवाया था। ऐसा करनेवाले वह बिहार के पहले मंत्री थे।