गया। गया-कोडरमा के गुरपा स्टेशन के पास बुधवार को तड़के मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मालगाड़ी की 55 बोगियां बेपटरी हो गई। जिस कारण दोनों लाइन पर आवागमन बाधित हो गया। छठ को लेकर बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली-हावड़ा रूट देश की लाइफ लाइन है। इस रूट पर त्योहारों के समय सप्ताह में दो मालगाड़ियों का बेपटरी होना साजिश की आशंकाओं को जन्म देती है।

23 अक्टूबर को यूपी, फतेहपुर में रमवां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की 29 वैगन बेपटरी हो गई थी। जिससे ट्रैक और स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बोगियां आसपास की पटरियों पर पहुंचने से दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन काफी समय तक ठप्प रहा।

24 अक्टूबर को दिवाली थी। अपने घर पर दिवाली मनाने जाने वाले लोगों की भीड़ विभिन्न ट्रेनों में सवार थी। लेकिन मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण ट्रेन में ही दिवाली बीत गई। यात्री रास्ते में ही फंसे रहे। रेल मंत्री के गृह क्षेत्र जाने वाली भुवनेश्वर राजधानी दिवाली के दिन लगभग 8 घण्टे देर से भुवनेश्वर पहुँची।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

पूर्व मध्य रेलवे के गोमो एवं मानपुर रेलखंड पर मालगाड़ी के अवपथन (डिरेलमेंट) के कारण ननिम्नांकित ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी |

1. ट्रेन संख्या 12365 पटना – रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गया – गोमो – बोकारो स्टील सिटी – रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया – डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – टोरी – रांची होकर चलेगी ।

 

2. ट्रेन संख्या 12366 रांची – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रांची – बोक्रो स्टील सिटी – गोमो – गया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – टोरी – गढ़वा रोड – डेहरी ऑन सोन – गया होकर चलेगी |

100 से अधिक ट्रेनें कैंसिल

भारतीय रेलवे ने बुधवार को विभिन्न कारणों से 100 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। दिवाली व आगामी छठ महोत्सव के कारण पहले से ट्रेनों में बहुत भीड़ है, ऐसे में यदि आप आज रेल में सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने के पूर्व निरस्त ट्रेनों की सूची देख लें, ताकि परेशानी से बच सकें।

रेलवे रोज निरस्त, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की सूची जारी करता है। 26 अक्तूबर को भी उसने 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की हैं। रेलवे ने बुधवार को 86 ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त किया है। वहीं, 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया है।

निरस्त ट्रेनों के बारे में भारतीय रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वेबसाइट पर जारी सूची के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक 8 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और 33 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version