बिहार। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव रविवार को तीन साल के बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. इस दौरान, हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने को मिला और तेज प्रताप यादव गुस्सा भी हो गए, जिसके बाद वह अपने बंगले के बाहर धरने पर ही बैठ गए.
दरअसल, लालू रविवार शाम को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए तेज प्रताप भी पहुंचे, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अपने पिता से मुलाकात करने नहीं दी गई.
पारा शिक्षकों के सब्र का बांध टूटा, तैयार की आंदोलन की रूपरेखा
मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए फिर दिखा विवाद! बीजेपी में खींचतान जारी
https://swadeshtoday.com/25-rashi/
हम धरने पर बैठें हैं और अपने नेता का इंतज़ार कर रहे हैं। हमें RSS के एजेंटों द्वारा रोका गया। हमें अपने पिता से मतलब है लेकिन RJD से कोई मतलब नहीं है: लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करने के दौरान RJD नेता तेज प्रताप यादव, पटना pic.twitter.com/SvryDyHO4p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2021
तेज ने धुले लालू यादव के पैर
एयरपोर्ट से निकलने के बाद लालू सीधा राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. इसके बाद तेज प्रताप का गुस्सा फूट पड़ा और वह अपने बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए. तेज प्रताप ने कहा जब तक पिता मिलने नहीं आएंगे तब तक वह धरने पर से नहीं उठेंगे. इस दौरान तेज प्रताप की लालू और राबड़ी से फोन पर बात भी हुई.
तेज प्रताप के धरने पर बैठने के बाद लालू और राबड़ी देवी तेज प्रताप के घर पहुंचे. तेज ने अपने घर पर लालू यादव के पैर धोए जिसके बाद लालू वापस अपने घर आ गए. लालू और राबड़ी के आने से तेज प्रताप का गुस्सा शांत हुआ और फिर उन्होंने अपना धरना समाप्त किया. इसके बाद देर रात तेज प्रताप लालू और राबड़ी से मुलाकात करने 10 सर्कुलर रोड पर गए.