पटना। बिहार के सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में अब तस्‍वीर साफ होती दिख रही है। लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के बिहार में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पर गठबंधन में उनके सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि वह तो भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

चिराग ने नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा

विदित हो कि चिराग पासवान ने बीते कुछ समय से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान उन्‍होंने बिहार में गठबंधन के सहयोगी दल जेडीयू के खिलाफ भी चुनाव लड़ने की बात कही। साथ ही कहा कि उनकी पार्टी बिहार में 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सूत्र बताते हैं कि इस बीच बीजेपी ने उन्‍हें करीब 24 सीटों का ऑफर दिया है, जिसपर वे राजी नहीं हैं। एलजेपी की ओर से  भी सीट बंटवारे के तीन फॉर्मूले दिए गए हैं, लेकिन इसपर चर्चा अब तक नहीं हो सकी है।

इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान अलग और खास होगा।

सीटों के विवाद में एनडीए छोड़ने के कयास

सीटों को लेकर फंसे पेंच के कारण चिराग पासवान के एनडीए में रहने या उसे छोड़ने का सवाल पैदा हो गया है। हालांकि, चिराग ने इस बाबत अभी तक कुछ नहीं कहा है।

जेडीयू बोला: बीजेपी के साथ 243 सीटों पर तैयार

इस बीच जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्‍होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव बीजेपी एवं जेडीयू मिलकर लड़ेंगे। इस बार भी दोनों दल 2010 की जीत दोहराएंगे। उन्‍होंने कहा कि चिराग पासवान 143 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं तो जेडीयू-बीजेपी मिलकर सभी 243 सीटों पर चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं। विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले ही कहा है कि नीतीश कुमार हैं तो यह संभव है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version