सहरसा। सुल्तानपुर (कुशेश्वरस्थान) दरभंगा में रविवार को जय राम शोध संस्थान द्वारा सदगृहस्थ संत जगन्नाथ चौधरी पूण्य पर्व समारोह का आयोजन किया गया। मिथिला रत्न प्रभाकर पाठक, उदय चंद्र झा ”विनोद”, डॉ. महेंद्र नारायण राम, डॉ. रंगनाथ दिवाकर, डॉ. श्यामानंद चौधरी आदि ने सम्मिलित रूप से दीप जलाकर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में डॉ. महेंद्र नारायण राम को सन्त जगन्नाथ चौधरी शोध सम्मान प्रदान किया गया।समारोह में डॉ. रंगनाथ दिवाकर द्वारा निर्माण और युवा फ़िल्म निर्देशक सुमित सुमन द्वारा निर्देशित मिथिला गौरव प्रतीक ”कंदर्पी” डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का सफल प्रदर्शन किया गया।

यह डॉक्यूमेंट्री जल्द ही मिथिभोज यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। जिसकी जानकारी डॉक्यूमेंट्री के संपादक सह मिथिभोज के संस्थापक नरेश मंडल ने दी । उन्होंने बताया डॉक्यूमेंट्री के सफल प्रदर्शन के लिए समारोह में पहुंचे मिथि भोज के संस्थापक नरेश मंडल का समारोह के संयोजक द्वारा सम्मान किया गया। आगत अतिथियों द्वारा फ़िल्म की सराहना किया गया। साथ ही सभी अतिथियों का कहना हुआ कि इसी तरह हमारे मिथिला समाज के सभी धरोहरों और विभूतियों पर डॉक्यूमेंट्री बनाया जाय। जिससे आम जन अपने धरोहरों को जान सके।

बताते चलें कि यह डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म मैथिली भाषा मे शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत किया गया है। जिसमें दरभंगा महाराज नरेंद्र सिंह और अलीवर्दी के सेना के बीच कंदर्पी युद्ध के बारे में विस्तार से दिखाने की कोशिश हुई है। समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version