पटना : 2020 को अपना आखिरी चुनाव बताने वाले नीतीश कुमार फिर पलट गये हैं. नीतीश ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा-“मेरी बात को ठीक से सुनियेगा. ऐसा मैं हर चुनाव में बोलता रहता हूं. अंत भला तो सब भला.”

फिर पलटे नीतीश
नीतीश कुमार आज प्रेस कांफ्रेंस करने बैठे. मीडिया ने पूछा कि उन्होंने कहा था कि ये आखिरी चुनाव था. क्या इस बात पर कायम हैं. नीतीश कुमार ने कहा “वो आप लोगों ने ठीक से नहीं सुना. बात समझ गये न. हम हर अंतिम चुनावी सभा में ये बात बोलते रहे हैं. अंत भला तो सब भला. अगर देखियेगा. उसका पीछे का देखियेगा, आगे का देखियेगा. कुल मिलाकर देखियेगा. तब एक बात है.”

जाहिर है नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि ये चुनाव उनका आखिरी चुनाव नहीं था. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने पत्रकारों को वो भाषण सही से सुनने की नसीहत दे दी, जिसमें उन्होंने आखिरी चुनाव होने की बात कही थी.

नीतीश कुमार ने 5 नवंबर को पूर्णिया के धमदाहा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था”आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और परसो चुनाव है. और ये मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.”

चुनाव प्रचार खत्म होने के दिन नीतीश के इस भाषण से बिहार में भारी सियासी हंगामा खड़ा हो गया था. भाषण देकर नीतीश चुप बैठ गये थे. लेकिन उनकी पार्टी की सफाई आयी थी. जेडीयू नेताओं ने कहा था कि नीतीश राजनीति से सन्यास नहीं ले रहे हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version