बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने कुख्यात सुपारी किलर गुलशन कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गुलशन की गिरफ्तारी से जमीन संबंधी विवाद को लेकर हो रही हत्या पर रोक लगने की संभावना है। यह जानकारी SP योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

SP ने बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी निवासी गुलशन कुमार पर चार हत्या सहित दर्जनभर मामले दर्ज थे तथा यह लंबे समय से फरार चल रहा था। फरवरी में इसके घर की कुर्की जब्ती के बाद पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया एवं पुलिस इसके पीछे पड़ी हुई थी। इसी दौरान सूचना मिली की गुलशन हथियार के साथ सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के चक्कर में घूम रहा है।

गुलशन आतंक का पर्याय बना हुआ था

सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया। गुलशन के पास से एक पिस्टल, दस गोली, एक मोबाइल एवं एक Bike बरामद किया गया है। SP ने बताया कि बेगूसराय सदर अनुमंडल क्षेत्र में गुलशन आतंक का पर्याय बना हुआ था। यह भू-माफिया सहित अन्य के संपर्क में रहकर सुपारी लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देता था। अब तक छह भू-माफिया के लिए पैसा लेकर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। इसकी जांच पड़ताल चल रही है, भू माफियाओं पर भी कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा

SP ने बताया कि गुलशन बेगूसराय में हत्या के बाद भागकर बैंगलोर चला जाता था तथा वहां एक कॉलेज के बगल में किराए पर कमरा लेकर रहता था। बैंगलोर में ही किसी मॉल में नौकरी करता था, वहां पास का पैसा खत्म हो जाने या बेगूसराय के भू-माफियाओं द्वारा सुपारी दिए जाने पर बेगूसराय आकर घटना को अंजाम दे, भागकर बंगलुरु चला जाता था। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रेसवार्ता में सदर DSP अमित कुमार, नगर थानाध्यक्ष रामनिवास, रतनपुर सहायक थानाध्यक्ष नीरज कुमार एवं सिंघौल थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित गिरफ्तार करने वाली पूरी टाइगर मोबाइल की टीम मौजूद थी।

इसे पढ़े:  सरकारी स्‍कूल के पास मनचले रहते है फिराक में

स्कूल से आठ मनचले को पुलिस ने पकड़ा

स्कूल से आठ मनचले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Show comments
Share.
Exit mobile version