बांका। राज्य सरकार की ओर से जिला पुलिस विभाग को एक बड़ी सौगात दी गयी है। जिले में चार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बोलेरे पुलिस जीप मुहैया करायी गयी है। समाहरणाय परिसर में शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डा. सत्यप्रकाश ने संयुक्त रुप से हरी दिखाकर चारों वाहन को रवाना किया।

मौके पर एसपी ने बताया कि जिले में आपातकालीन स्थिति के लिए अब नागरिकों को 112 नंबर डायल करना होगा। यह नई हेल्पलाइन पुलिस फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं के लिए काम करेगी। यह एकीकृत प्रणाली (इंटीग्रेटेड रिस्पांस सिस्टम) है, जो 24 घंटे काम करेगी। इस वाहन के स्टेरिंग के समीप एक कैब लगा हुआ है। कंट्रोल रुम पटना से इसका मोनेटरिंग होग। 112 नंबर पर डायल करने पर लोकेशन के आधार पर जो वाहन नजदीक होगा, वो 10 से 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच जायेगा. फिलवक्त जिला को चार वाहन उपलबध कराया गया है। जिसे सदर थाना बांका, अमरपुर, रजौन व बेलहर थाना को सुपूर्द किया गया है।

इस पुलिस वाहन में फर्स्ट एड के लिए मेडिकल कीट, रस्सी, टॉर्च, स्टैंड, अग्निशामक उपकरण आदि मौजूद है। इसके अलावा सेवानिवृत आर्मी जवान इस वाहन के चालक होंगे, प्रत्येक वाहन पर तीन चालक की डयूटी लगायी गयी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version