मोतिहारी। राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय के निर्देश पर बुधवार जिले के एलएनडी कॉलेज मे सेवा योजना की ओर से साईबर जागरूकता पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय द्वारा हर माह के प्रथम बुधवार को प्रत्येक विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में साईबर जागरूकता दिवस मनाया जाता है।बैठक मे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो.अरूण कुमार ने कहा कि आज के वर्चुअल युग में ऑनलाइन प्लेटफार्म का प्रयोग आवश्यक हो गया है।परंतु इसके उपयोग में सावधानी व जागरूकता के अभाव के कारण साईबर अपराधी के शिकार हो रहे है।

रिसोर्स पर्सन के रूप में साईबर विशेषज्ञ डाॅ.सर्वेश दूबे ने पाॅवर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण द्वारा साईबर आक्रमण, साईबर सुरक्षा, ऑनलाइन फीसिंग एवं साईबर जागरूकता को बिंदुवार रेखांकित करते हुए व्याख्यान दिया। उन्होंने फर्जी वेबसाइट, वेबसाइट हैकिंग, माॅलवेयर व एंटीवायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ देकर प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने कम्प्यूटर व मोबाईल में एंटीवायरस इंस्टॉलेशन को ज़रूरी बताते हुए कहा कि यूजर को अपनी ऑनलाइन बैंकिंग, पासवर्ड शेयरिंग जैसी संवेदनशील जानकारियाँ पब्लिक वाईफाई में यूज कदापि नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रलोभन देने वाले मेल तथा मैसेज से लोगो को बचने की जरूरत है।क्योंकि यही ऑनलाइन फ्राॅड के प्रमुख हथियार हैं।

उन्होने कहा कि किसी अपरिचित लिंक को खोलने से भी परहेज करना चाहिए।साथ ही पासवर्ड,पिन और ओटीपी भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।साईबर जागरूकता की इस आभासीय संगोष्ठी के अवसर पर मंच का सफल संचालन एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार ने किया। वही प्रधानाचार्य रिसोर्स पर्सन एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।उपरोक्त जानकारी देते मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने कहा कि इस वर्चुअल प्लेटफार्म पर प्राप्त जानकारी वास्तविक जीवन में अपनाकर साईबर अपराधियों के साईबर आक्रमण से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version