नवादा। नवादा जिले के राजौली प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को खरीफ महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन कृषि विभाग के सहायक निदेशक, कृषि अभियंता गुंजन कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा अभिषेक कुमार,बीडीओ अनिल मिस्त्री, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दर्जनों किसान पहुंचे थे।

किसानों को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक, कृषि अभियंता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष किसानों को कम लागत में बेहतर फसल के लिए इस तरह से कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें खेती के बारे में एक-एक बिंदु पर जानकारी दी जाती है। उपस्थित किसानों को सहायक निदेशक, कृषि अभियंता ने सबौर श्री धान के बीज के बारे में जानकारी दिया उसने बताया कि यह धान का फसल 110 दिन से 120 दिन में तैयार हो जाएगा। इस धान के बीज के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा उनके मोबाइल पर ओटीपी जाने के बाद ही धान दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि एक पैकेट में 6 केजी धान होता है। जिसे किसान 1 एकड़ भूमि पर लगा सकते हैं। इस धान का बीज का वितरण मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत किसानों को दिया जा रहा है। 1 किलो धान के लिए किसान से 20 रुपए लिया जा रहा है। बीडीओ ने भी उपस्थित किसानों को संबोधित किया और हर संभव मदद उपलब्ध कराने को लेकर आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के वरीय अधिकारी से कहा कि सप्ताह में एक बार किसानों के लिए कैंप लगाकर उन्हें बेहतर सलाह दिया जाए ताकि उन्हें यह पता चले कि किस मौसम में किस चीज का फसल लगाना है और कैसे लगाना है इस बारे में उन्हें पूरी बारीकी से जानकारी होना चाहिए।

Show comments
Share.
Exit mobile version