पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां कहा कि राज्यसभा उप चुनाव में अनिल हेगड़े को पार्टी ने सर्वसम्मति से उम्मीदवार घोषित किया है।

सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी में सभी फैसले सहमति से लिया जाता है। हेगड़े लगातार हमारी पार्टी को संबल दे रहे थे। वे बहुत सक्रिय हैं। हर समय पार्टी के लिए खड़े रहते हैं। इसलिए पार्टी ने भी उनको राज्यसभा भेजने के लिए सर्वसम्मति जताते हुए उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले सीएम ने स्वतंत्रता सेनानी-समाजवादी नेता शहीद सूरज नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह में राज्यपाल फागू चौहान के साथ शहीद सूरज नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा शहीद सूरज नारायण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए भजन, देशभक्ति गीत एवं बिहार गीत का गायन किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना की गई और शहीद सूरज नारायण सिंह को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर शिक्षा सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन, सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने शहीद सूरज नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Show comments
Share.
Exit mobile version