पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मिशन बिहार में उतरने जा रहे हैं। बीजेपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री बिहार में 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वीआईपी और हम पार्टी के जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होगी। 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होगी। 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और तीसरी रैली समस्तीपुर में होगी। 3 नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा, अररिया के फारबिसगंज में होगी।
बिहार के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रशासन की ओर से जो भी दिशा-निर्देश होंगे उसी के अनुसार लोगों को बुलाया जाएगा। सभी लोगों को मास्क लगवाना जरूरी होगा। रैली में सेनेटाइजर की व्यवस्था पार्टी की ओर से की जाएगी। जहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी उसके आसपास के बीच विधानसभा क्षेत्र में एलईडी लगाकर उनकी सभा का प्रसारण किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली जहां भी होगी उज़के आसपास के 20 विधानसभा क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन लगाएं जाएंगे। यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 100 मैदानों में चलेगी।