सासाराम: कुराईच स्थित निःशुल्क शिक्षण संस्थान महावीर क्विज एन्ड टेस्ट सेंटर का 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूर्व से हुए ओपन टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 20 मेधावी छात्र-छत्राओं को गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। ओपन टेस्ट में प्रथम स्थान पर राकेश यादव, दूसरा स्थान पर मुकेश कुमार, वहीं तृत्या स्थान पर आए बलजीत कुमार को क्रमशः पुरस्कार राशि 1500, 1000 और 500 तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अतिथि के रूप में शिक्षाविद रहमान सर, कैरियर कैंपस के डायरेक्टर मिथलेश कुमार सिंह, शिक्षाविद मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, बीपीएससी नरेंद्र कुमार, विकास कुमार, टीपू सुल्तान, लेवर सुपरिटेंडेंट सत्यप्रकाश, एथलीट शेखर चौरसिया शामिल हुए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए पटना के मशहूर शिक्षाविद गुरु रहमान सर ने क्विज के बच्चों को मोटीवेट करते हुए कहा कि पढ़ने के लिए लग्न, दृढ़संकल्प, और मोहब्बत होना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि शिक्षा ही एक यैसा क्रांति है जो दुनिया को जगा सकती है। जमीन पर बैठा बच्चा भी आईएएस और आईपीएस बन सकता है।

संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह ने बताया कि संस्था अध्ययनरत छात्रों के लिए हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है। संस्था से अध्ययन कर जॉब पा चुके जॉब होल्डर समय-समय पर आ कर पढ़ने वाले के बीच अपना एक्सपेरिएंस शेयर करते है जिसे छात्रों को सहूलियत मिलती है। वहीं संस्था के डायरेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि आने वाले समय में हमलोग और बेहतर व्यवस्था करने में लगे हुए है। जल्द ही छात्रों के लिए डिजिटल माध्यम से पढाई के लिए व्यवस्था किया जाएगा ताकि छात्रों को आने वाले समय में डिजिटल युग से जुड़ने में आसानी होगा।

आज के कार्यक्रम में विभिन्न जगहों पर पोस्टेड जॉब होल्डर असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार, स्टेशन मास्टर श्रीकांत सिंह, सीआरपीएफ ऋषिकेश पांडेय, लोको पायलट नरेंद्र कुमार सिंह, पेशकार अभिषेक पटेल, एवं अन्य सैकड़ो जॉब होल्डर सामिल हुए। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन धनंजय पंडित ने किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version