बिहार। राजद में मचा घमासान अब तूल पकड़ चुका है. तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच हुआ विवाद अब बढ़ चुका है. लालू परिवार के बीच भी अब इस विवाद को लेकर दो खेमा बन चुका है. वहीं तेज प्रताप यादव ने अब इस मामले में अपने पिता लालू यादव को हस्तक्षेप करने की अपील की है.

तेजप्रताप यादव अब खुलकर हमलावर हो गये हैं. उन्होंने जगदानंद सिंह के साथ ही अब संजय यादव और शिवानंद तिवारी पर भी हमला बोला है. वहीं तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई  तेजप्रताप यादव को नसीहत दे दी कि उन्हें बड़ों का आदर करना चाहिए और अनुशासन में रहना चाहिए. तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह और संजय यादव के उपर आरोप लगाया है कि वो लालू परिवार में फूट कराना चाहते हैं.

तेज प्रताप यादव ने अपने पिता को इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. तेज प्रताप यादव ने कहा कि शिवानदं तिवारी अभी बयानबाजी कर रहे हैं. जगदानंद सिंह का समर्थन का रहे हैं. ये वहीं हैं जिन्होंने पिताजी को जेल भिजवाया था.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरे पिताजी अगर मुझे सुन रहे हैं तो उनसे पूछना चाहता हूं कि वो चुप क्यों है? वो दूध का दूध और पानी का पानी क्यों नहीं कर रहे हैं. साथ ही तेज प्रताप ने यह भी कहा कि जब वो दिल्ली जाएंगे तो अपने पिता से इसपर बात करेंगे.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version