मोतिहारी। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मोतिहारी के पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंघेश्वर सिंगारी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी मां और  बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को वीडियो कॉलिंग से लोगों से रूबरू कराया. वीडियो कॉलिंग के माध्यम से राबड़ी देवी ने पताही की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आरजेडी प्रत्याशी अच्छे लाल यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की.

जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इतना ही नहीं वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पलटू चाचा द्वारा 15 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही गई थी और फिर 19 लाख युवाओं को नौकरी देने की बातें कह रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने नीतीश कुमार पर हमले किए और दावा किया कि इस बार तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार बिहार में बनेगी. एक बार में 10 लाख लोगों को नौकरी देकर इतिहास रचा जाएगा.

वहीं, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राबड़ी देवी का वीडियो कॉल तो था ही साथ में तेज प्रताप का सेल्फी मैन वाला अंदाज जनता को खूब पसंद आया.

Show comments
Share.
Exit mobile version