पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को छपरा पहुंचकर दिवंगत इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह के परिवारवालों से मुलाकात की है. राज्य में लचर कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्होंने एक बार फिर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है. छपरा रवाना होने से पहले पटना में तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को कल (शनिवार) चिठ्ठी लिखा है. एक महीने मे क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ तो राष्ट्रपति के सामने परेड करेंगे. नीतीश जी से हाथ जोड़ कर कहेंगे कि हम मानते है आप कमजोर मुख्यमंत्री हैं पर बिहार के लोगों को गाजर-मूली की तरह नही कटवाएं. उन्होंने कहा कि अगर डीजीपी खुद पल्ला झाड़ रहे है तो समझ सकते है राज्य में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति हो सकती है. मुख्यमंत्री निवास से नौ मिनट के रास्ते पर ऐसी घटना होती है.

तेजस्वी ने अपने अंदाज में एक बार फिर दोहराया कि नीतीश कुमार कमजोर मुख्यमंत्री हैं. लेकिन आप अपनी सत्ता के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ से मत खेलिए. नागरिकों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण आपकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि बिहार मे अपराध बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. लेकिन इनको सिर्फ अपने लालच की पूर्ति करना है.

बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की अपराधियों ने 12 जनवरी की शाम उनके अपार्टमेंट के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए थे. इस घटना को लेकर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य की नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हुई है. विपक्षी पार्टियां लगातार इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पुलिस के कामकाज पर निशाना साध रही हैं.

वहीं रूपेश के शोकाकुल परिवार ने पटना पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं होने की बात कहते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.

Show comments
Share.
Exit mobile version