भागलपुर। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तारापुर विधानसभा के जगन्नाथ उच्च विद्यालय टेटिया बंबर के मैदान में सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर दोनों विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार की जीत होती है तो बहुत जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल बिहार में सरकार बनाएगी और सरकार बनते ही युवाओं को दस लाख सरकारी नौकरी दिया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में बिहार सरकार के खजाने से दो लाख करोड़ रुपये खर्च किया गया है। जिसका हिसाब नीतीश सरकार नहीं दे पा रही है। डबल इंजन की सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है। जबकि बिहार से लेकर केंद्र तक एनडीए की सरकार है।

 

  • तेजस्वी यादव ने कहा कि तारापुर विधानसभा चुनाव के जदयू उम्मीदवार के एफिडिफीट में लगभग सैकड़ों मुकदमें एवं बम बनाने का गंभीर आरोप लगे हैं।
  • बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है।
  • डबल इंजन की सरकार में पेट्रोल एवं डीजल के दाम सेंचुरी पार कर गया।
  • निती आयोग की रिपोर्ट में बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था सबसे निचले पायदान पर है।
  • नीतीश सरकार के सात निश्चय योजना में सबसे बड़ा घोटाला हो रहा है।
  • सरकारी संपत्ति को बेचा जा रहा है।
  • बिहार में लालू यादव की सरकार थी, तो महंगाई मोदी और नीतीश को डायन लगती थी।
  • अब महंगाई जब चरम पर है तो उनको महबूबा और भौजाई लग रही है।

बिहारवासी अगले सप्ताह से करेंगे गुलाबी ठंड महसूस,10 नवंबर तक बढ़ेगा प्रभाव

धनतेरस से पहले सस्ता सोना खरीदने का धमाकेदार मौका, तेजी से बढ़ने वाले है दाम

इस कंपनी ने किया दावा अब ‘अमर’ रहेगा इंसान, बस खर्च करने होंगे इतने पैसे

10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का मौका, निकली बंपर वैकेंसी

 

सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवकीनंदन बिंद एवं संचालन टेटिया बंबर प्रखंड अध्यक्ष भुदेव दास ने किया। सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व शिक्षा मंत्री वृषण पटेल, पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधायक सुरेंद्र यादव, राबिया खातून, डॉ चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व विधायक सह झारखंड प्रधान महासचिव संजय यादव, विधायक विजय सम्राट, विधायक अजय यादव, पूर्व विधायक रियाजुल हक, पूर्व विधान पार्षद पुनेश्वर मंडल, पूर्व विधायक फानिद्र चौधरी, गौतम बिंद, अभिषेक यादव, मुकेश यादव, संजय यादव, प्रकाश यादव आदि जनता से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अरुण कुमार साह को जिताने का अपील किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version